India News ( इंडिया न्यूज ) Health Officer Recruitment: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली वेकैंसी रद्द कर दी गई है। मंगलवार 12 मार्च को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
बता दें कि इन पदों के लिए कुछ दिन पहले ही वेकैंसी निकाली गई थी। जिसमें जनरल कोटा के लिए एक भी पद नहीं थे। इसे लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ था। वहीं चल रहे विवाद के बीच स्वास्थ्य समिति ने बड़ा कदम उठाते हुए इसे रद्द कर दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से नोटिफिकेशन में लिखा गया कि “विज्ञापन संख्या 03/2024 [PR. No. 019305 (B&C) 2023-24] द्वारा Community Health Officer (CHO) के 4500 रिक्त पदों के विरूद्ध प्रकाशित विज्ञापन को अपरिहार्य कारणवश रद्द किया जाता है”
जिन पदों पर वेकैंसी निकली थी, उनमें से एरक भी सीट जेनरल कोटा के नहीं थे। इसको लेकर शुरू हुआ विवाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। #बिहार_सवर्ण_MLA_कब_बोलोगे। लेकिन भाजपा की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया। वहीं JDU जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा था कि इन पदों पर जिस तरह भी सुधार की जरूरत होगी, इसमें सुधार किया जाएगा।
Also Read: Patna Cylinder Burst: घर में थी शादी, अचानक हो गया धमाका, 10 से 11 लोग जख्मी
Also Read: एक्शन में बिहार पुलिस, ट्रक से भरा बैन कफ सिरप बरामद