India News (इंडिया न्यूज़ ), Bihar: मंगलवार की शाम बिहार के कई इलाकों में भरी बारिश हुई है साथ ही अंधी तूफ़ान ने काफी नुकसान भी कराया है। इसी कारण दुखद घटनाएं सामने आई है जिसमे पूर्वी चम्पारण गया में दो लोगों की मौत हो गई वही दूसरी तरफ 10 लोगों की गंभीर हालत की खबर सामने आई है। कई बाज़ारों में भीड़ भी थी और इस आंधी तूफ़ान से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस भयंकर बारिश ने फसलों को भी भरी मात्रा में नुकसान पहुंचाई है। किसानों के दुखों का अंदाज़ा लगाना भी अभी बेहद मुश्किल होगा।
फतेहपुर के गुरीसर्वे मैदान में साप्ताहिक बाज़ार में लोगों की काफी भीड़ जमा थी जब दुर्भाग्य से लगभग पांच बजे इलाके पर वज्रपात हुआ जिसमे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरोज देवी (54) और विश्वनाथ यादव (45) से हुई है। वहीं दूसरी तरफ 10 लोग बुरी तरह बिजली के गिरने से झुलस गए। घायलों में से दो हालत काफी ज़्यादा गंभीर बताई जा रही है। घटना के तुरंत होते ही इस सूचना को प्रशासन तक पहुँचाया गया, और बिना देर के घायलों को तुरंत स्वास्थय केंद्र पहुँचाया गया जहाँ जिनकी हालत काफी ज़्यादा गंभीर मालूम हुई उन्हें मगदग मेडिकल कॉलेज गया रेफेर कर दिया गया। थानाध्यक्ष से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की मृतकों के परिजनों को नियम अनुसार मुआवज़े दिलाये जायेंगे।
इस मौसम के कहर में फसलों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। फल-फूल सभी के पेड़ पौधे भी भारी मात्रा में नष्ट हुए है। गेहूं, चावल, आदि काफी अनाजों के फसल बारिश में बर्बाद हो गए है तेज़ हवा ने आम और लीची के पेड़ों को नष्ट कर गिराया।
Read More: