India News Bihar (इंडिया न्यूज़), CAA: बिहार में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने सोमवार की शाम सभी जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों/वरीय पुलिस अधीक्षकों को सीएए लागू होने के बाद अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही जिलों में कानून-व्यवस्था की नियमित निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सीएए लागू होने के बाद राज्य पुलिस को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही सीमांचल के जिलों में विशेष निगरानी रखी जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार के सभी 38 जिलों के स्थानीय स्तर के पुलिस स्टेशनों को स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रहने और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने की सूचना दी गई है. जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च की भी तैयारी की गयी है, ताकि आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे।
पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा CAA के नाम पर गुमराह किया गया। हम सभी जानते है की CAA नागरिकता देने वाला कानून है। इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) March 11, 2024
पिछले कई दशकों से देश के राजनीतिक दलों को सीएए के नाम पर गुमराह किया जाता रहा है। हम सब जानते हैं कि CAA नागरिकता देने का कानून है। इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकारों के साथ उनकी सांस्कृतिक, भाषाई और सामाजिक पहचान की रक्षा की जाएगी। मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) देश हित में केंद्र सरकार द्वारा लिये गये इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।
धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार माँगती है।
यही देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। विगत 10 वर्षों में BJP शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गैस… pic.twitter.com/Y8MFBL0iWt
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2024
बता दें कि तेजस्वी यादव ने इसे धर्म की राजनीति बताया है। उन्होंने “X” पर पोस्ट कर कहा कि धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार माँगती है। यही देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। विगत 10 वर्षों में BJP शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गैस सिलेंडर 400 की बजाय 1000 से अधिक का हो गया। रसोई का सारा बजट गड़बड़ा गया। मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है।