India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के कैमूर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमें चैनपुर के BDO चंद्रभूषण गुप्ता ने अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खोकर महिला अफसर ASI और कुछ पुलिस कर्मियों को अपनी गाड़ी से उड़ा दिया। चंद्रभूषण गुप्ता ने ब्रेक की जगह अपनी गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया जिससे उनका नियंत्रण उनकी गाड़ी पर से हट गया और गाड़ी सीधे चेक पोस्ट पर जाकर लगी जहां पर तैनात ASI लवली कुमारी और सिपाही आरती कुमारी को गाड़ी से टक्कर लग गई। दोनो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद BDO चंद्रभूषण गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More: चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया, कहा उन्हीं के रास्ते पर चलना है अब
जानकारी के मुताबिक चेक पोस्ट से थोड़ी दूर पहले ही चंद्रभूषण को उत्पाद पुलिस के द्वारा लाइट दिखा कर करके रोकने की कोशिश की गई थी पर नशे की हालत में होने की वजह से उन्हें इस बात का पता नहीं चला और उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ा दी। BDO की गिरफ्तारी के बाद उन्हें भभुआ नगर थाना ले जाया गया। हादसे में चंद्रभूषण भी घायल हो गए थे जिसके लिए उन्हें वाराणसी लेकर जाया गया। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि ASI लवली कुमारी की हादसे में पैर की तीन हड्डी टूट गई और आरती कुमारी का सिर फट गया। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। BDO चंद्रभूषण गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी।
Read More: हर्षराज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 5 छात्रों ने मिलकर की थी मर्डर की प्लानिंग