India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय विजेता पप्पू यादव ने एक बड़े बयान को पेश किया है। आपको बता दें की पूर्णिया लोकसभा सीट से संतोष कुमार को 16 हज़ार वोट से हराकर पप्पू यादव ने जीत हासिल की है। शुक्रवार को नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव दरभंगा में मौजूद थ, जहां पर उन्होंने मोदी सरकार पर कई सवाल उठाया और यह भी कहा कि मोदी किया सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं सकेगी बल्कि 1 साल के अंदर ही गिरेगी। आगे पटियाला मैया तक कह दिया कि “नीतीश कुमार अगर मोदी के पर छूट के भाव भी छूने चाहिए”। आगे ताना कसते हुए पप्पू ने कहा की नरेंद्र मोदी और मोदी लगभग एक ही उम्र के हैं, अगर वह मोदी के पांव छू सकते हैं तो उम्र में बड़े हर किसी के पैर छूने चाहिए।
Read More: बिहार में जुर्म का बढ़ता स्तर, दिन दहाड़े बदमाशों ने पूर्व पार्षद के बेटे पर चलाई गोलियां
अपने निशान भाजपा पर केंद्रित करते हुए आगे अपने यादव ने कहा कि मोदी ने आज तक सिर्फ अपनी भाषण में जाति धर्म को शामिल किया है। हिंदू मुस्लिम और नफरत फैलाने के अलावा उनके शब्दों ने और किसी भी मुद्दों का समर्थन नहीं किया है। जहां एक तरफ शिक्षा की, विकास की, रोज़गार की, गरीबी मिटाने की, जरूरतमंद के जरूरतों पर ध्यान देने की बात होनी चाहिए वहां पर जात विवाद और धर्म की बात करते रहे बस मोदी। प्रधानमंत्री के साथ-साथ पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। तंज के साथ-साथ पप्पू ने मोदी को बधाई भी दी और कहा की वैसे यह सरकार मोदी की नहीं NDA की रहेगी। पप्पू दवा किया की पूर्णिया को तीन महिने में भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।
Read More: ‘सबसे विषेश चिराग…’ मोदी के इस कथन से चिराग को हनुमान मानने पर लगा मोहर, मांझी ने भी नहीं छोड़ा साथ