India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Indian Railway : बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना जंक्शन पर होली से पहले शराब पार्टी करते पांच रेलवे इंजीनियरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर और तीन सहायक कर्मी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कार्यालय में जाम लगा रहे थे तभी मद्य निषेध विभाग की टीम ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि पटना जंक्शन पर लोगों द्वारा समूह में बैठकर शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी और आठ लोगों को पटना जंक्शन पर शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में पांच सेक्शन इंजीनियरों के अलावा दो हेल्पर और एक फिटर के नाम भी शामिल हैं।
ये सभी पटना जंक्शन पर ही तैनात हैं। मद्यनिषेध अधिकारियों के मुताबिक यह छापेमारी पटना जंक्शन के बिजली कार्यालय में की गयी। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद रेलवे में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के अलावा निचले स्तर पर काम करने वाले कर्मचारी भी शराब पीने और पार्टी करने में व्यस्त नजर आते हैं।
बिहार में शराब का सेवन और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है और ऐसा करना गैरकानूनी अपराध है। इन सभी को रविवार को पटना सिविल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। शराब के नशे में पकड़े जाने पर इन अधिकारियों व कर्मियों पर निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक फिलहाल उनके पास इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और अगर जानकारी मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि जांच के दौरान एक-दो सप्लायरों के नाम भी मिले हैं और उनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा से पहले JDU को लगा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा राजद का दामन