होम / Indian Railway: रेलवे का बड़ा कदम, घर बैठे मिलेंगी General और Platform की टिकट

Indian Railway: रेलवे का बड़ा कदम, घर बैठे मिलेंगी General और Platform की टिकट

• LAST UPDATED : April 24, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Indian Railway: अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंड्रॉइड या विंडो आधारित) के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं ।साथ ही अपने मोबाइल से आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

इस एप के जरिए खरीद सकेंगे टिकट

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘मोबाइल’ एप UTS On Mobile App में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इससे अब रेल उपयोगकर्ता घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन हेतु अपना प्लेटफॉर्म टिकट और अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

हटाया गया ये प्रतिबंध

विदित हो कि वर्तमान में यह बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किमी का था। अर्थात कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था। अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है।अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंड्रॉइड या विंडो आधारित) के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग (General Ticket Online) की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। ये सुविधा यात्रियों को लंबी लाइनों से बचने के लिए लाई गई है। वो अपने मोबाइल के जरिए आसानी से टिकट खरीद सकते हैं।

Also Read: Bihar Crime: बहन के ससुराल पहुंचे भाई की जमकर पिटाई, एक की मौत, जानें क्या है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox