India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में बुरी तरह से बढ़ती जा रही है जिसे ध्यान में रखते हुए मधुबनी जिले के हिंदू नेपाल बॉर्डर पर 72 घंटे के लिए सील लगा दिया गया है साथ ही साथ बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों की चौकसी बढ़ा दी गई है। तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी मधुबनी और झांझरपुर क्षेत्र में 7 मई की होनी है। शनीवार शाम से ही क्षेत्र के इंडो–नेपाल बॉर्डर 72 घंटे तक सील रहेगी। बॉर्डर पर चौकसी बढ़ते हुए भारत के एसएसबी जवान और नेपाल के एपीएफ जवान की तैनाती लगा दी गई है। दोनो देशों के जवान साथ मिलकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं वही दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी भी बॉर्डर पर तैनात है उन्होंने रास्ता पर बैरिकेट्स लगाकर रास्ते को सील कर दिया है।
डीएम के निर्देश अनुसार बॉर्डर 72 घंटे तक सेल रहेगा इस बात की जानकारी एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने दिया है।और आज तो पर डायरेक्ट लगाकर लोगों के आने जाने पर भी रोक लगा दी गई है। वाहनों पर भी रोक लगाई गई है भारत की एसपी जवान बॉर्डर के क्षेत्र में तैनात किए गए हैं एंट्री पॉइंट पर तैनाती बढ़ा दी गई है शर्ट के साथ नेपाल के ऐप्स जवान बॉर्डर के उसे पार तैनात है।
जवान 24 घंटे तैनाती पर उपस्थित है इंडो नेपाल बॉर्डर की रक्षा दोनों देशों की जवान साथ कर रहे हैं इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है की कोई भी चुप ना हो कोई भी सामग्री अथवा व्यक्ति बॉर्डर क्रॉस ना करें। भारत और नेपाल के सुरक्षा बल साथ मिलकर ’जॉइंट पेट्रोलिंग’ कर रहे हैं। 100 किलोमीटर से अधिक अंतरराष्ट्रीय सीमा मधुबनी जिले में सीमित है।
Read More: