India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: नालंदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमे 3 जून के सुबह JDU के पोलिंग एजेंट को पीट पीट कर मार दिया गया। घटना के पीछे चुनावी मदभेद और कुछ वाद विवादों को बताया जा रहा है। बदमाशों ने एजेंट पर हाथियार से अनगिनत बार जबरदस्त हमला किया। बदमाशों ने लाठी डंडे के साथ-साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया। इतनी देर में से पीटने के बाद मौके पर ही एजेंट की मौत हो गई। एजेंट का नाम ब्रह्म देव प्रसाद के बेटे अनिल कुमार बताया जा रहा है। चांदनी चल रही है इस हत्या के पीछे का कारण चुनावी रंजिश या जमीन के विवाद को लेकर गुस्से में उठाए गए कदम को बताया जा रहा है। इस घटना की खबर मउआ गांव से आई है।
Read More: Bihar Crime: जेडीयू नेता को बीज रोड पर निर्वस्त्र कर पिटा, वीडियो CCTV में कैद
मृतक अनिल कुमार की बेटी से पूछताछ करने के दौरान उसने बताया कि रोजाना की तरह उसके पिता खेत की तरफ गए थे जहां पर पहले से ही बदमाश उनके इंतजार में बैठे थे। अनिल कुमार के दिखते ही हमलावरों ने उन पर जमकर हमला बोल दिया और उन्हें पीट पीट कर उनकी हत्या कर दी। अनिल कुमार के घर वालों के मुताबिक अनिल की हत्या के पीछे लोगों की बनाई साजिश है क्योंकि उन्हें कुछ दिन पहले गांव के लोगों के द्वारा धमकी भी मिली थी। आगे मृतक की पत्नी ने बयान देते हुए कहा कि उनके पति आने लगा जमीन को लेकर सहोदर भाई से भी कुछ हुआ विवाद चल रहा था और उन्होंने भी अनिल को जान से मारने की धमकी दी थी। हत्या की खबर सुनते ही वीडियो के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार अनिल के परिवार के पास संभावना देने पहुंचे। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गए है। घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली सी मच गई है।