India News Jharkhand (इंडिया न्यूज), Jharkhand Rail Accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दक्षिण-पूर्व रेलवे की हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के कई डिब्बे आज सुबह तड़के 3:45 बजे बड़ाबम्बू स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
आरजेडी ने इस हादसे को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने रेल दुर्घटनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वास्तविकता इससे उलट है। उन्होंने विशेषकर ‘कवच’ सिस्टम का उल्लेख किया, जिसे सुरक्षा उपायों के तहत महत्वपूर्ण बताया गया था।
मनोज झा ने सवाल उठाया कि पिछले बजट में इस प्रणाली पर जोर दिया गया था, लेकिन इस बार इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की गई। उनका आरोप है कि यह केवल मीडिया मैनेजमेंट के लिए था और सरकार को ऐसे हादसों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके साथ ही पास में एक मालगाड़ी के भी पटरी से उतरने की सूचना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों घटनाएं एक ही समय पर हुईं या नहीं।