होम / Jharkhand Rail Accident: ट्रेन हादसे पर आरजेडी का हमला, कहा- “सरकार को कोई फर्क नहीं…”

Jharkhand Rail Accident: ट्रेन हादसे पर आरजेडी का हमला, कहा- “सरकार को कोई फर्क नहीं…”

• LAST UPDATED : July 30, 2024

India News Jharkhand (इंडिया न्यूज), Jharkhand Rail Accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दक्षिण-पूर्व रेलवे की हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के कई डिब्बे आज सुबह तड़के 3:45 बजे बड़ाबम्बू स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

सरकार पर बोला तीखा हमला

आरजेडी ने इस हादसे को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने रेल दुर्घटनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वास्तविकता इससे उलट है। उन्होंने विशेषकर ‘कवच’ सिस्टम का उल्लेख किया, जिसे सुरक्षा उपायों के तहत महत्वपूर्ण बताया गया था।

ये भी पढ़ें: Bihar Police: पुलिस कर्मियों को मिली गुड न्यूज, ऑनलाइन छुट्टी की नई व्यवस्था जानें डिटेल्स

मनोज झा ने सवाल उठाया कि पिछले बजट में इस प्रणाली पर जोर दिया गया था, लेकिन इस बार इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की गई। उनका आरोप है कि यह केवल मीडिया मैनेजमेंट के लिए था और सरकार को ऐसे हादसों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

स्थानीय अधिकारी मौके पर थे मौजूद

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके साथ ही पास में एक मालगाड़ी के भी पटरी से उतरने की सूचना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों घटनाएं एक ही समय पर हुईं या नहीं।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक को लेकर श्रेयसी सिंह की तैयारी, आज होगा मुकाबला

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox