होम / इंडिया गठबंधन पर जीतन राम मांझी का वार, पीएम मोदी को पहले ही दे दी बधाई

इंडिया गठबंधन पर जीतन राम मांझी का वार, पीएम मोदी को पहले ही दे दी बधाई

• LAST UPDATED : June 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी चरण समाप्त हो चुके है। हर तरफ हर किसी को 4 जून का बेसब्री से इंतजार है। एनडीए के जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन के ऊपर तन करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर शनिवार को एक पोस्ट डाला है। मांझी ने अपने पोस्ट में यह लिखा है कि 4 जून को नतीजा आते ही इंडिया गठबंधन इस उलझन में पड़ जाएगा की उनकी हर का जिम्मेदार वह किसे ठहराए, इसके साथ ही मांझी ने अपने पोस्ट में यह भी लिख दिया की सरकार तो मोदी जी की ही वापस बनेगी, एग्जिट पोल में आने वाले नतीजे का परिणाम साफ दिख रहा है।

Read More: बच्चे के सामने मां की बेरहमी से की हत्या, पैसों के लेनदेन का था मामला

मांझी का जीत पर भरोसा

जानकारी के मुताबिक 1 जून को इंडिया गठबंधन के दालों की एक अहम बैठक हुई थी जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई और कई फसलों पर अमल किया गया। सभी फसलों में से एक फैसला दलों ने यह भी किया की एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं को टीवी में आने वाले कार्यक्रमों में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इन्हीं फसलों के ऊपर जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन पर अपने शब्दों का हमला किया है। जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन पर थाना कब से भी यहां तक कहां की इंडिया गठबंधन के दालों ने पहले ही सपने में खुद को प्रधानमंत्री के रूप में देख लिया और कहीं ऐसा ना हो कि सपने में ही शपथ भी ले ले। जीतन राम मांझी ने अपने ड्रा द भरोसे को सामने रखते हुए इस बात का भरोसा जताया है कि मोदी सरकार का एक बार फिर आना तय है।

Read More: रास्ते से अगवा किया लड़की को, चाकू दिखाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox