India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के खगड़िया शेख हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें खगड़िया जिला के मुखिया स्कॉर्पियो चलाते वक्त दो युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। दोनों युवक गाड़ी के नीचे आ गए जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई और दूसरे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह घटना सोमवार रात की है इसके बाद इस घटना की सूचना इलाके में आग की तरफ फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही लोगों के बीच खलबली मर गई और तुरंत पुलिस को और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पुलिस की टीम ने लोगों को शांत कराया और जांच पड़ताल में जुट गई।
युवकों के नाम मो शहाबुद्दीन और मो सलीम है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक ई रिक्शा से अपने घर की तरफ वापस जा रहे थे। जिस दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने रिक्शे को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक की मौके पर ही मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत हो गई और उसका साथ ही मोहम्मद सलीम बुरी तरीके से घायल हो गया। घटना के होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत सलीम को अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुट गए। पुलिस के जांच पड़ताल के बाद पता चला कि स्कॉर्पियो जिला के मुखिया यशपाल कुमार उर्फ विकास कुमार चला रहे थे।गाड़ी चलाते वक्त बे नशे की हालत में थे जिस वजह से यह हादसा हुआ। गाड़ी में मुखिया के अलावा दो-तीन लोग और भी मौजूद थे। रिक्शा को टक्कर मारते ही मौके से मुखिया और उनके साथी फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में नहीं लिया इसके बाद शव को पोस्टमोटर्म के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस में भी मुखिया के खिलाफ कार्रवाई दर्ज कर ली है और आरोपियों की तालाश में लग गई है।
Read More: