India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में मंगलवार (02 अप्रैल) को तलाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चे सभी अलग-अलग परिवार के थे। सामने आई जानकारी के अनुसार, घटना किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के चकला पंचायत के सिंघिया गांव की है। सभी बच्चे एक साथ तालाब में नहाने गये थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से सभी डूब गये।
Also Read: Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम
पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गांव से कुछ ही दूरी पर एक तालाब है। मंगलवार की दोपहर तीनों बच्चे इसी तालाब में नहाने गये थे। गहराई में जाने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी।
सूचना मिलते ही एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अंचलाधिकारी राहुल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से तालाब का पानी खाली कराया गया। इसके बाद बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया। एक परिवार ने अपने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस बाकी दो बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल ले आई ।
इस घटना के बाद अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा सनहा दर्ज कर बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा। बता दें, घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Also Read:BSEB Matric Result 2024: आज जारी होगा बिहार बोर्ड 10 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक