होम / Kishanganj News: किशनगंज में कनकई नदी पर बने पुल का ध्वस्त हुआ एप्रोच, समस्या में आमजन

Kishanganj News: किशनगंज में कनकई नदी पर बने पुल का ध्वस्त हुआ एप्रोच, समस्या में आमजन

• LAST UPDATED : August 7, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Kishanganj News: बिहार से एक बार फिर भ्रष्ट निर्माण की पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है। यहां आए दिन पुल और सड़क धसने की खबर सामने आती है, एक बार फिर इसी तरह की घटना सामने आई है। दरअसल
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के अंदर आने वाली पत्थरघट्ठी पंचायत में स्थित कनकई नदी के ऊपर बने पुल के एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया। इस क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसकी चपेट में पुल का एप्रोच आ गया।

बड़ी आबादी पर प्रभाव

यह पुल गोआबाड़ी गांव और पत्थरघट्टी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर बना हुआ है। जब से पुल का एप्रोच ध्वस्त हुआ है, स्थानीय इलाके में पुल से होने वाला आवागमन बाधित हो गया है और आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारियों के मुताबिक बारिश के होने की वजह से कनकई नदी के जलस्तर में इजाफा हुआ है। बारिश के साथ अन्य कारणों की वजह से मंगलवार को इस नदी का एप्रोच पथ कट गया। यह नदी गुवाबारी होकर बहती है, घटना के बाद से ही गुवाबारी, दोदरा,कमरखोद, ग्वालटोली, और बालुबारी के साथ आस पास के गांवों में रहने वाले हजारों लोगों पर इसका असर पड़ा है।

Also Read:-Education News: स्कूल के विद्यार्थियों को बिहार सरकार का स्पेशल गिफ्ट, जानें गिफ्ट में क्या होगा

पहले भी गिरा था यह पुल

इस पुल के एप्रोच के क्षतिग्रस्त होने से एक बड़ी आबादी पर प्रभाव पड़ा है। लोगों को इसकी वजह से यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि जल्दी ही अगर एप्रोच का मरम्मत नहीं किया गया तो नदी व बारिश के पानी के बहाव से कटाव बढ़ सकता है जिसकी वजह से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-2 किशनगंज के अंतर्गत किया गया था। बता दें कि पुल पहले भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसका पुनर्निर्माण कराया गया था। 2022 में यह पुल कुल 6 करोड़ की लागत में बनाया गया था।

Also Read:-IAS Sanjeev Hans Rape Case: पटना हाईकोर्ट से आईएएस संजीव हंस को बड़ी राहत,दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला रद्द

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox