India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) KK Pathak Action: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के मुताबिक बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने के मामले में 11 टीचरों की सैलरी काट ली गई है। वहीं दूसरी तरफ मध्य विद्यालय मोहिउद्दीपुर में निरीक्षण के वक्त बिना जानकारी के एक शिक्षक के स्कूल में उपस्थित न होने की सूचना मिली है। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रिंसिपल से शिक्षक के खिलाफ कारण स्पष्ट करने को कहा है।
आदेश पर किया जा रहा था स्कूलों का निरीक्षण
जानकारी के मताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा था। जिसमें बगैर सूचना के 6 प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों के कई टीचर अनुपस्थित पाए गए हैं। जिसके बाद शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि स्कूल से गायब होने के मामले में कुल 11 शिक्षकों के वेतन में कटौती हुई है।
इन शिक्षकों की सैलरी पर रोक
जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय बड़गांव की शिक्षिका पूनम देवी, हसनपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के शिक्षक दीपक कुमार की सैलरी पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि ये सभी विद्यालय से बिना कोई सूचना दिए गायब थे। वहीं 12 अप्रैल की जांच में भी 6 प्रखंड के आठ टीचर स्कूल को बगैर कोई सूचना दिए अनुपस्थित मिले थे।