होम / KK Pathak: एक बार फिर केके पाठक चर्चा में मौजूद, अब इस बात पर मचा हंगामा

KK Pathak: एक बार फिर केके पाठक चर्चा में मौजूद, अब इस बात पर मचा हंगामा

• LAST UPDATED : July 27, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), KK Pathak: बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के अंतिम दिन शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा गरमाया। विधान परिषद के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने पूर्व एसीएस केके पाठक के कार्यकाल में वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 120 के स्कूल बैग 1200 में खरीदे गए और 30 रुपए की थाली 70 रुपए में खरीदी गई। इन आरोपों के चलते शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

केके पाठक के कार्यकाल पर आरोप

संजय कुमार सिंह के आरोपों ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि केके पाठक के कार्यकाल के दौरान सामानों की खरीददारी में बड़ा घोटाला हुआ है। इसके अलावा भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए एक जांच कमेटी गठित करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Bribe Crime: पांच दिनों के भीतर दो दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड

यादव का कहना है कि सबमर्सिबल पंप, बेंच, डेस्क और बैग जैसी वस्तुओं की खरीदारी में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं और इसकी जांच जरूरी है।

सुनील कुमार ने दी प्रतिक्रिया

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन भी मामलों में अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बेंच, डेस्क और अन्य सामानों में हुई गड़बड़ी के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Murder Crime: दो सगे भाइयों पर फायरिंग, सीमेंट कारोबारी की हत्या जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox