India News Bihar (इंडिया न्यूज), KK Pathak: बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के अंतिम दिन शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा गरमाया। विधान परिषद के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने पूर्व एसीएस केके पाठक के कार्यकाल में वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 120 के स्कूल बैग 1200 में खरीदे गए और 30 रुपए की थाली 70 रुपए में खरीदी गई। इन आरोपों के चलते शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संजय कुमार सिंह के आरोपों ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि केके पाठक के कार्यकाल के दौरान सामानों की खरीददारी में बड़ा घोटाला हुआ है। इसके अलावा भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए एक जांच कमेटी गठित करने की मांग की है।
यादव का कहना है कि सबमर्सिबल पंप, बेंच, डेस्क और बैग जैसी वस्तुओं की खरीदारी में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं और इसकी जांच जरूरी है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन भी मामलों में अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बेंच, डेस्क और अन्य सामानों में हुई गड़बड़ी के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…