India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कड़ा एक्शन ले रहा है। अब विभाग ने पटना जिले के 48 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। इस मामले में विद्यालय निरीक्षण के समय 24 और 25 अप्रैल दो दिनों को मिलाकर 48 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक मिशन तक्ष और विशेष क्लास का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें सभी टीचर को उपस्थित रहना अनिवार्य है। पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है और कहा है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Also Read- Bihar Elections 2024: पूर्व डिप्टी CM का बड़ा एलान, बिहार में खड़ा होगा आंदोलन?
निरीक्षण अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें ये शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिक्षकों को प्रतिदिन मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य है। निरीक्षण अधिकारी इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कार्यालय को देंगे।
Also Read-Lok Sabha Election 2024: रोहिणी आचार्य ने सारण सीट से किया नामांकन, ये दिग्गज रहे मौजूद