India News Bihar (इंडिया न्यूज़)Rohini Acharya: बक्सर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी से नाराज हैं। हालांकि उन्होंने एक दिन पहले ही नाराजगी की खबरों को अफवाह बताया था लेकिन अब अगले ही दिन लालू परिवार से उनको साथ आने का ऑफर मिला है। बता दें, सारण से राजद की कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि उनको (अश्विनी चौबे) को हमारे साथ आ जाना चाहिए।
सारण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अश्विनी चौबे नाराज हैं, कुछ कहना चाहेंगी? इस सवाल पर रोहिणी ने कहा “अश्विनी चौबे अंकल को हम प्रणाम करते हैं. उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि बेटी को जिताइये। मैं तो उनसे यही अपील करती हूँ कि मुझे आशीर्वाद दीजिए और मेरे लिए प्रचार करें।
वहीं, बिहार सीएम नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा कि सीएम शायद भूल गए हैं कि उनके ही राज में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को पनाह दिया जा रहा है। वे मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर क्यों नहीं बोलते हैं?
इस दरम्यान रोहिणी आचार्य ने यह भी कहा कि इस बार सारण की जनता उनको अपना आशीर्वाद जरूर देगी। लालू की लाड़ली ने कहा ‘ भाजपा ताकत पर चुनाव लड़ती है और हम जनता के प्रेम से चुनाव लड़ते हैं। Ed-CBI के साथ मिलकर बीजेपी चुनावी मैदान में जाती है फिर भी सारण में हम ही जीतेंगे। बता दें, सारण में रोहिणी के सामने बीजेपी ने राजीव प्रताप रुडी को उम्मीदवार बनाया है।