होम / Lightning In Bihar: बिजली का कहर! 12 जिंदगियां बिजली का शिकार, CM नीतीश की खास अपील

Lightning In Bihar: बिजली का कहर! 12 जिंदगियां बिजली का शिकार, CM नीतीश की खास अपील

• LAST UPDATED : July 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Lightning In Bihar: बिहार में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। यहां मानसून गर्मी से राहत देने के बाद आफत में तब्दील हो गया है। मानसूनी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली लोगों पर मौत बनकर गिर रही है। बीते महज 24 घंटों में एक दो नहीं बल्कि बिहार के 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रदेश के सात जिलों में पिछले 24 के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही लोगों से सतर्क और सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है।

नितीश कुमार ने किया खास अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली से हुई इन मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर जमुई और कैमूर में तीन-तीन, रोहतास में दो, सारण, सहरसा, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Bihar B.Ed Result 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस जिले की छात्रा बनी टॉपर

सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को आज ही चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह से सतर्कता बरतें, वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें, खराब मौसम के दौरान घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

अगले पांच दिनों तक का मौसम

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 जलाई तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, और कोसी सीमांचल के कुछ हिस्से में अति बारिश की संभावना है। 8 से 9 जुलाई को पश्चिम चंपारण, कैमूर और रोहतास में बारिश हो सकती है। 9 से 10 जुलाई के बीच सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में हल्के मध्म दर्जे की बारिश होगी।

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बाढ़ ड्यूटी में तैनात थे जूनियर इंजीनियर, हुए गायब जानिए पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox