India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Lightning Weather: आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 21 लोगों की मौत, बिहार के सभी जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज और मधुबनी में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। पड़ोसी देश नेपाल में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की वजह से नमी की मात्रा बढ़ गई है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है।