India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग की तरफ से बिहार के निर्वाचन अधिकारियों और नगर आयुक्तों को लोकसभा चुनाव के उन क्षेत्रों के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जहां पिछले इलेक्शन में वोट प्रतिशत कम था। बता दें कि ये निर्देश मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में शक्रवार को नई दिल्ली में हुए एक सम्मेलन में दिया गया है। वहां चुनिंदा जिलों के डीईओ और निगम आयुक्तों ने भाग लिया।
राजीव कुमार ने सभी डीईओ, नगर निगम आयुक्तों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने के साथ उसके मुताबिक योजना बनाने को कहा है। बता दें कि बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना,महाराष्ट्र, झारखंड, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत राष्ट्रीय औसत 67.40 से कम हुआ था।
बिहार के जिन लोकसभा क्षेत्र में वोट प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से भी कम हुआ था। उसमें नालंदा 48.79 प्रतिशत,नवादा 49.73 प्रतिशत , जहानाबाद 51.76 प्रतिशत, काराकट 49.09 प्रतिशत, पटना साहिब 45.80 प्रतिशत, आरा 51.81 प्रतिशत, मधुबनी 53.82 फीसदी, महाराजगंज 53.82 फीसदी,सीवान 54.73 फीसदी, सासाराम 54.72 फीसदी,बक्सर 53.95, औरंगाबाद 53.76 फीसदी और मुंगेर 54.90 फीसदी का नाम शामिल है।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: आज जमुई में तेजस्वी यादव की रैली, लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना
Also Read: Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ