India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Lok Sabha Election 2024: टिकट बंटवारे को लेकर बिहार में सियासत अपने चरम पर है। राज्य में पूर्णिया सीट एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। आरजेडी ने जहां इंडिया गठबंधन के तहत बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा हैं। वहीं पप्पू यादव ने निर्दलीय अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है। जिससे पूर्णिया की लड़ाई और भी दिलचस्प बन गई है। बीते गुरूवार को पप्पू यादव ने पर्चा भर कर एक जनसभा को संबोधित किया। जहां वो बहुत इमोशनल दिखे।
नमांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित करते हुए इमोशनल हो गए। वह वहां फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने रोते हुए अपने भाषण में राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आखिर मेरे अंदर क्या कमी थी जो मुझे बार-बार कहा गया कि सुपौल चले जाओ और मधेपुरा चले जाओ।
उन्होंने कहा मैंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने से पहले ही लालू यादव से कहा था कि मैं पूर्णिया छोड़कर कहीं नहीं जा सकता। मैं पूर्णिया से ही इलेक्शन लड़ूंगा। लेकिन इन सबके बावजूद पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजोडी के प्रत्याशी का नमांकन दाखिल कराया गया।
पप्पू यादव ने आगे कहा आज तक आप किसी के नॉमिनेशन में नहीं गए हैं। लेकिन मेरे खिलाफ पहली बार पूर्णिया पहुंच गए। मुझे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने बहुत सम्मान दिया है। वह कभी भी कांग्रेस से अलग नहीं होंगे।
Also Read: Pappu Yadav: आखिरकार पप्पू यादव ने भर दिया नामांकन, निर्दलीय उतरे लेकिन कांग्रेस की जय जयकार