India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election 2024: बिहार की राजनीति में हमेशा परिवारवाद को लेकर लालू पर हमला किया जाता है। जिसको लेकर एक्स के जरिए विपक्ष के नेताओं द्वारा कई पोस्ट किए जाते हैं। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी यह जानकारी सामने आई थी कि लालू यादन अपनी दो बेटियों को मैदान में उतारने वाले हैं। भाजपा की तरफ से इसी को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा गया था। लेकिन अब राजद ने एनडीए पर पलटवार करते हुए एक्स पर प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट शेयर की है।
बिहार चुनाव में मोदी के परिवार- NDA यानि बीजेपी-जेडीयू-लोजपा का परिवारवाद सबसे अधिक… कार्यकर्ता परेशान!
★ पटना साहिब- पूर्व मंत्री जनसंघ संस्थापक सदस्य ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसाद
★सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुन्नी लाल के बेटे
★हाजीपुर- चिराग…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 3, 2024
आज यानी 3 अप्रैल को परिवारवाद वाले बयान पर आरजेडी की तरफ से एनडिए को जवाब दिया गया है। राजद ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बिहार के एनडीए के कैंडिडेट्स की लिस्ट है। ये सभी नेता 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सूची में वैसे नाम हैं जो किसी के बहनोई, किसी की पत्नी और किसी के बेटे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधररी ने बीते मंगलवार को राजद पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि लालू यादव का परिचय परिवारवाद है। उन्होंने कहा हम लोग चिंचित हैं कि लालू यादव ने अपने दो बेटी और दो बेटे को उतार दिया है, लेकिन पांच और बेटियां बची हुई है। उनको कब उतारंगे यह बताएं। इसी हमले पर आज आरजेडी की तरफ से पलटवार किया गया है।
Also Read: Bihar Crime: पुलिस बन कर महिला से ठगे 50 हजार रूपए, तीन आरोपी गिरफ्तार