India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Lok sabha Election Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बक्सर से इस बार भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है। बता दें कि इस सीट से वहां के मौजूदा सांसद अश्विनी चौबे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 से अश्विनी कुमार चौबे का पत्ता साफ हो गया है। पार्ट की तरफ से मौजूदा सांसद का टिकट काट कर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। अब टिकट न मिलने पर सांसद अश्विनी कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार 26 मार्च को बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, सत्य और संघर्ष ही मेरे जीवन की पूंजी”। बता दें कि उन्हेंने अपने इस बयान में न तो किसी पर आरोप लगाया है और न ही किसी का नाम लिया है।
भाजपा की तरफ से बीते 24 मार्च को बिहार की 17 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। जब सूची सामने आई तो पता चला कि कई ऐसे नेता का टिकट कट गया है जो मौजूदा सांसद हैं। बता दें कि अश्विनी कुमार का टिकट बक्सर से कटने के अलावा मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का भी टिकट कटा है। वहीं सासाराम से छेदी पासवान को भी टिकट नहीं दिया गया है।
Also Read: Train Accident in Bihar: होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी