India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election: बिहार में महागठबंधन 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और राहुल गांधी ने अब तक सिर्फ एक रैली की है। इस पर राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए हैं। गुरुवार 25 अप्रैल को एक बयान में पीके ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार से क्या मतलब है? क्या आपने कभी उन्हें बिहार के किसी मुद्दे पर सुना है? पिछली बार आपने उन्हें बिहार में कब देखा था? जो व्यक्ति अपने जीवन में बिहार के चार जिलों के नाम नहीं जानता हो ,उससे बिहार के बारे में क्या सवाल पूछें?
प्रशांत किशोर नेराहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 40 साल तक बिहार को बर्बाद कर दिया है। यही कारण है कि बिहार की जनता ने इतनी समझदारी दिखाई है कि बिहार में कांग्रेस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। आज बिहार में कांग्रेस का कोई नामोनिशान नहीं है।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो बिहार में गलतियां की उसे भुगतना पड़ा। 1990 तक कांग्रेस बिहार में अस्थायी पार्टी हुआ करती थी। आज कांग्रेस के पास बिहार में पांच फीसदी भी वोट भी नहीं है।
किशनगंज से कांग्रेस से मोहम्मद जावेद, जेडीयू से मास्टर मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम से अख्तरुल ईमान।
कटिहार से कांग्रेस से तारिक अनवर, जेडीयू से दुलाल चंद गोस्वामी।
पूर्णिया से जदयू से संतोष कुशवाहा, राजद से बीमा भारती, निर्दलीय पप्पू यादव।
भागलपुर से कांग्रेस से अजीत शर्मा और जेडीयू से अजय मंडल।
बांका से जदयू से गिरधारी यादव और राजद से जय प्रकाश नारायण यादव।
Also Read: Pappu Yadav: पप्पू यादव की गाड़ी से मिला कैश, पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त