होम / Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए AIMIM बड़ा ऐलान, बिहार की इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए AIMIM बड़ा ऐलान, बिहार की इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

• LAST UPDATED : March 13, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Elections 2024: आगानी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजतीतिक दल अपने पत्ते खोल रही है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने आने वाले इलेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 13 मार्च बुधवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी पार्टी बिहार में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

इन 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

बता दें कि जिन 11 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ने जा रही उसमें भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, कटिहार, गया, बक्सर, उजियारपुर और काराकाट शामिल हैं। वहीं इन 11 सीटों पर ऐलान करते हुए AIMIM बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सीटों को लेकर दूसरे दलों के साथ भी उनकी बातचीत चल रही है।

सभी पार्टीयों के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव: अख्तरुल ईमान

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने ऐलान करते हुए कहा कि हमलोगों के बारे में कहा जाता था कि , हम सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ ही अपने कैंडिडेट्स उतारते हैं। लेकिन बिहार में हम भाजपा, जेडीयू और कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं। बात अगर आरडजेडी की, की जाए तो हम उमने खिलाफ भी अपना उम्मीदवार उतारेंगे। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा मुस्लिम और दलित का वोट हमेशा बिहार की पार्टियों ने लिया है। उनका शोषण किया गया, सेकुलरिज्म के नाम पर उनकी हिस्सेदारी कभी भी तय नहीं की गई है।

Also Read: Bihar Politics: बिना नाम लिए तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, जानें क्या कहा

Also Read:  Health Officer Recruitment: स्वास्थ्य विभाग के 4500 पदों पर निकली वैकेंसी रद्द, जानें पूरी डिटेल्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox