होम / Lok Sabha Elections: पवन सिंह ने PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

Lok Sabha Elections: पवन सिंह ने PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

• LAST UPDATED : April 26, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की कई ऐसी सीटें हैं जिस पर सबकी नजरें हैं। एक तरफ जहां पूर्णिया की सीट को लेकर माहौल गर्म है तो वहीं काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह सुर्खियों में हैं। पवन सिंह का कहना है कि वो अपनी मां के आशिर्वाद से इलेक्शन लड़ रहे हैं और वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंवे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो 9 मई को नमांकन करने जा रहे हैं।

पीछे हटने का सवाल नहीं: पवन सिंह

बता दें कि पवन सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें भाजपा मनाने में लगी हुई है। सांसद मनोज तिवारी इसके लिए खुद ही लगें हुए हैं। वहीं पवन सिंह का कहना है कि वो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने अपने भोजपुरी अंदाज में कहा कि “ध्यान ना देब विकास के काम पर त कब ले जिताई जनता मोदी के नाम पर”। वहीं पवन सिंह ने कहा कि मां ने जो आदेश दिया है, उसे हर हाल में पूरा करना है और चुनावी मैदान से पीछे नहीं हटना है।

मनोज तिवारी ने कही थी ये बात

पवन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि “पवन त पवन हइए है, कौन रोक सकता है”। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना था कि नो पवन सिंह को मनाएंगे, वो ( पवन सिंह) राष्ट्रवादी हैं, किसी कारण भटक गए हैं। जिसपर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कहा था कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि अवाम से बड़ी कोई शक्ति नहीं है।

Also Read: Rabri Devi: चुनाव के बीच राबड़ी देवी का बड़ा बयान, सियासी हलचल तेज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox