India News ( इंडिया न्यूज ) Loksabha Election 2024: भोजपुरी सिनेमा स्टार पवन सिंह से जुड़ी खबर सामने आ रही है। दरअस सुपरस्टार ने एक बार फिर लेकलसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो निश्चित रूप से चुनाव लड़ने जा रहे हैंं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ सकते हैं।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी”
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह भाजपा छोड़कर दूसरे दल से भी इलेक्शन लड़ सकते हैं। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं। लेकिन वह किस सीट से इलेक्शन लड़ेंगे इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि पवन सिंह बिहार से ही चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी क्रम में उन्होंने कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपनी मंशा जाहिर की थी। इसके साथ उन्होंने कल मंगल पांडे से भी मुलाकात की है।
Also Read: Bihar Politics: बिना नाम लिए तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, जानें क्या कहा
Also Read: Loksabha Election 2024: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बोले वादा करूंगा पूरा