India News Bihar ( इंडिया न्यूज) CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वो कुछ दिन वहां ठहर सकते हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार अपने यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल 10 जून को पटना आ सकता है। इस दौरान बिहार सरकार की राज्य के लिए विशेष पैकेज और विशेष दर्जा की मांग पर बड़ी चर्चा हो सकती है। वहीं इसके साथ ही बिहार के लिए केंद्रीय कोष में हिस्सेदारी बढ़ाने की बात पर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातों चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस दौरान अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अधिकतर पोलों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। एग्जिट पोल में एनडीए को 371 सीटें मिली हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को 125 सीट, जबकि अन्य को 47 सीट मिलने का अनुमान है।
वहीं एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिख रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि इसी क्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा सदस्यों के साथ जूम कॉल पर मीटिंग की है।
Also Read: Ram Kripal Yadav: रामकृपाल यादव RJD पर लगाया हमले का आरोप, एग्जिट पोल को लेकर कही बड़ी बात