India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मधुबनी और समस्तीपुर जिलों से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां पांच भाई-बहनों की मौत हो गई। इस घटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी बच्चे नहाने के लिए मटीकोरबा तालाब में गए थे। सूचना परिजनों के पास पहुंचने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया और मौके पर पहुंचते ही सभी बच्चों के शवों को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से तालाब से बाहर निकाला। मामला मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड और समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड का है। गहरे पानी का अंदाजा ना लगा पाने पर सभी की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
Read More: Bihar Politics: सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने विधानसभा परिषद से दिया इस्तीफा
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच जल्दी शुरू करने की अपील की है। खासकर बरसात के मौसम में नदियों के पास जाने से बचने की सलाह कानूनी रूप se लागू करवाने की। मृतकों की पहचान खुशबू कुमारी, अंकित कुमार, दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है। पूरे गांव में मातम का सन्नाटा छा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Read More: Naugachia: AJCM के साथ हुआ साइबर अपराध, 8 लाख रुपए का हुआ नुकसान