India News(इंडिया न्यूज़), Mahagathbandhan Rally in Patna: आज पटना के गांधी मैदान पर महागठबंधन (Mahagathbandhan Rally in Patna) की जन विश्वास रैली हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि इस रैली में 10 लाख लोग आने वाले है। लेकिन उससे ज्यादा लोग पहुंच गए। जिसके बाद जनविश्वास महरैली में भगड़ड़ मच गई। इसमें कई लोग मरते – मरते बचे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘जन विश्वास रैली’ में शामिल होने बिहार के पटना पहुंच गए है। इस दौरान तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या है मोदी, क्या है ये? परिवारवाद पर बोलते हैं मोदी, बताएं मोदी जी आपके कोई बच्चा क्यों नहीं हुआ? आपका कोई परिवार नहीं है। मोदी, तुम तो हिंदू भी नहीं हो। जब किसी की माँ मर जाती है तो बेटा उसके बाल मुंडवाता है। तुमने इसे क्यों नहीं छीला? जब आपकी माँ की मृत्यु हो गयी।
लालू यादव ने कहा कि बिहार जो फैसला लेता है, देश की जनता उसका पालन करती है। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, मेरी बेटी रोहिणी यहां आई है। हमें अपनी किडनी दी, हमें जीवन दिया। तेजस्वी महागठबंधन सरकार में लाखों नौकरियां दी गईं, हम हर दिन पूछते थे कि आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी ने अच्छा काम किया। 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए तो हमने नीतीश को गाली नहीं दी। हमने कहा ये पलटूराम है। इसके बाद हमने उन्हें फिर से महागठबंधन में शामिल कर लिया। हमने गलती की।
#WATCH | Bihar: At RJD’s ‘Jan Vishwas Maha Rally’ at Gandhi Maidan in Patna, former Bihar CM & RJD chief Lalu Prasad Yadav says, “Bihar has given lots of great personalities. In the same Gandhi Maidan, leaders of the country have held rallies and meetings. A message went to the… pic.twitter.com/gyXmWx77O7
— ANI (@ANI) March 3, 2024
पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ में बिहार के पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “बिहार ने बहुत सारे महान व्यक्तित्व दिए हैं। उसी गांधी मैदान में देश के नेताओं ने रैलियां की हैं और बैठकें। यहां से पूरे देश में एक संदेश गया। बिहार की राय में इतनी ताकत है कि बिहार जो फैसला करता है, देश की जनता उसका अनुकरण करती है। कल भी यही होने वाला है…”