Mahagathbandhan Seat Sharing: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बनी बात
India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Mahagathbandhan Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार की 40 सीटों पर महागठबंधन में बात बन गई है। इसी क्रम में आज यानी 29 मार्च शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस कॉनफ्रेंस रखी गई है। आज सीट बंटवारे को लेकर घोषणा की जा सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल रहेंगे।
महाठबंधन के बीच बिहार में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार हो गया है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी के पास 26 सीटें रहेंगी। वहीं कांग्रेस को 9 सीटों से संतुष्ट होना होगा। जबकि वामदल के पास पांच सीटें रहेंगी। अगर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यह लगभग साफ है कि यहां से आरजेडी के ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
वहीं 28 मार्च गुरूवार को सींट बंटवारे को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा था कि किसे कितनी सीटें दी गई है इसकी घोषणा कल 29 मार्च को कर दी जाएगी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि वामदल को पांच सीचें दी गई है। पिछली बार जितनी सीटों पर हमने इलेक्शन लड़ा था इस बार भी उतनी ही सीटों पर लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि हम लोग भाजपा को हराएंगे।
वहीं दूसरी तरफ आज सीटों की एलान के बाद प्पपू यादव बड़ा कदम उठा सकते हैं। उन्होंने पूर्णिया को लेकर आखिरी निर्णय कांग्रेस पर छोड़ दिया है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि किसी कीमत पर वह पूर्णिया सीट से पीछे नहीं हटेंगे।
Also Read: Bihar Police Attack: शराब माफियो को पकड़ने गई टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी जख्मी
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…