India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Mahashivratri in Hajipur : यह खबर हाजीपुर से है जहां महाशिवरात्रि पर सैकड़ों झाकियां, लाखों का हुजूम, ढोल नगाड़े, भूत बैताल के साथ विशाल शिव बारात निकाली है। इस शिव बारात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गाड़ीवान बने है।
आपको बता दे, वैशाली ही नहीं आस पास के कई जिलों से लाखों कि संख्या में लोग हाजीपुर में शिव बारात को देखने आते हैं। इस शिव बारात में पुराणों में बताये गए शिव बारात कि पूरी झलक देखने को मिलती है। हाथी घोड़े सहित बैंड बाजे ढोल मंजीरे तो होते ही है साथ ही शिव के बारात की भूत पिशाचो कि फ़ौज बारात के साथ – साथ चलते है।
यह शिव बारात की झांकी हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलती है। झांकी देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमर पड़े है। पतालेश्वर नाथ मन्दिर से लेकर लगभग चार किलोमीटर का सफर तय करने में 7 से 8 घण्टे का समय लगता है। हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य शिव बारात की परम्परा के साथ स्थानीय नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लगभग 40 वर्षो से भगवान शिव के गाड़ीवान बनते आ रहे है।
हाजीपुर में निकलने वाले इस भव्य शिव बारात की अगुवाई खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करते है। शिव बारात की अगुआई कर रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारत के विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवल भविष्य की कामना की।
ALSO Read –