India News (इंडिया न्यूज़), Major Accident: बिहार के गोपालगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमें सिधवलिया थाना में तैनात महिला अफसर एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक NH-27 पर यह घटना घटी हैं। महिला सब इंस्पेक्टर सतीभा कुमारी अपनी कार से किसी मामले में कोर्ट में पेशी के लिए निकली थी और तभी हाईवे पर अचानक सीमेंट से लदा ट्रककी कार पर पलट गया। इस भीषण हादसे के बाद महिला अफसर और कार ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें की सतिभा सिधवलिया थाने में तैनात थीं और बेगूसराय जिला की निवासी थीं। जांच पड़ताल में अभी तक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है।
Read More: Bus Raid: पुलिस ने मारा धप्पा! 12Kg नशीले पदार्थ के साथ तस्कर हुए गिरफ्तार
घटना की सूचना आग की तरह पूरे प्रशासन में फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर SP स्वर्ण प्रभात, SDPO अभय रंजन, SDPO प्रांजल मौके पर पहुंचे, इन अफसरों के साथ-साथ कई अन्य थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में शामिल हुई। इस दुखद हादसे के बाद लोगों को गहरा सदमा पहुंचा हैं। बस चालक को पता ही नहीं चला की सीमेंट की इतनी बोरियों के नीचे कार दबी हुई है। बोरियों को हटाए जाने के बाद कार में महिला अफसर और ड्राइवर की लाश मिली। मौके पर मौजूद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया। पुलिस विभाग की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर के साथ महिला SI को श्रद्धांजली दी गई।
Read More: Bihar Weather: मौसम का रौद्र रूप! पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत