India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार का औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भयंकर टक्कर हुई है। इस भयंकर एक्सीडेंट के बाद लोग बुरी तरीके से घायल हो चुके हैं और खबर के मुताबिक दो लोगों की मौत भी हुई है जहां पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। बुधवार 8 मई की रात को या एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक ट्रक को स्कॉर्पियो नेट टक्कर मार दी। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दोनो मृतक झारखंड के रहने वाले थे। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मृतकों की पहचान सुभाष मंडल और बबलू मंडल के नाम से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जो पांच लोग घायल है वह सभी के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं घटना के होते ही घटना सेल पर काफी लोगों की भीड़ भी खट्टी हो गई और तुरंत घायल लोगों अस्पताल लेकर जाया गया।
Read More:
जानकारी के माता मेरे से बात का पता चला है कि मृतक बबलू मंडल की तबीयत काफी खराब थी जिसके लिए परिजन उन्हें इलाज के लिए स्कॉर्पियो से बेंगलुरु लेकर जा रहे थे। तबीयत में कुछ सुधार के बाद जब भी सारे अपने घर को वापस लौट रहे थे तभी बारुण के सिंदुरिया मोड पर भयानक हादसा हुआ और अनजाने में स्कार्पियो ने सामने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद ही एंबुलेंस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। वही साथ ही जिला अध्यक्ष शाहनवाज रहमान भी हिसाब से की सूचना दी गई। सभी लोगों को तुरंत सदर अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर उनका इलाज डॉक्टर आशुतोष कुमार ने शुरू की। पर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने सुभाष मंडल और बबलू मंडल को अमृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम हो गया एसपी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात गुरुवार को घटी है। जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और औरंगाबाद पुलिस को भी साथ ही अलर्ट भी किया। सभी घायलों का इलाज सतपाल में जारी है और पोस्टमार्टम के रिपोर्ट्स परिजनों को सौंप दी गई है।
Read More: