India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar News:बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार (18 मार्च) सुबह एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब परबत्ता के बिठला गांव से चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर बारात लौट रही थी। बताया जा रहा है कि एसयूवी की सीधी टक्कर सीमेंट से लदे ट्रैक्टर से हो गई। एक्सयूवी में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभी पहली प्राथमिकता हादसे में घायल चारों लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के मंझले बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर के धमहरा गए थे। वहां से सुबह लौटने के दौरान एनएच 31 पसराहा विधान पेट्रोल पंप के पास बारातियों से भरी गाड़ी सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन में दो बच्चों समेत कुल ग्यारह लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों का इलाज चल रहा है। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें:- Bihar Vidhan Parishad: बिहार विधान परिषद के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, CM नीतीश समेत सबने लिया जीत का सर्टिफिकेट