Manish Kashyap joins BJP: मनीष कश्यप हुए BJP में शामिल, जानें कैसा रहा अबतक का सफर
India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Manish Kashyap joins BJP: बिहार के रहने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। मनीष कश्यप के साथ इस दौरान उनकी मां भी थी। बता दें कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय इलेक्शन लड़ने की तैयारी में थे। जिससे वहां भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन अब बीजेपी का दामन थामने के बाद वहां के मौजूदा सांसद को राहत मिल सकती है।
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार के पश्चिम चंपारण के महनवा डुमरी गांव के रहने वाले हैं। शुरूआती दौर से ही वो हिन्दू संगठन से जुड़े थे, साथ ही वो भूमिहार जाति से आते हैं। वह छात्र संगठन का भी हिस्सा रह चुके हैं, इस दौरान उनपर कई मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। जिसके बाद वो जेल भी गए थे।
मनीष कश्यप ने जेल में रहते हुए निर्दलीय के तौर पर 2019 लोकसभा चुनाव का नॉमिनेशन भी किया था। लेकिन किसी वजह से उनके नॉमिनेशन को रद्द कर दिया गया। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी चनपटिया विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि मनीष के ऊपर बेतिया थाने में कई मामले भी दर्ज हैं। कुछ दिन पहले वो सच तक नाम से एक यूट्यूब चैनल चला रहे थे। जिसमें उनके ऊपर तामिलनाडु में मजदूरों का फेक वीडियो बनाने के मामले में एनएसए भी लगा था। जिसके बाद से वो और भी सुर्खियों में आ गए थे।
Also Read: JP Nadda: लालू की बेटी का नाम मीसा होने के पीछे की वजह, जेपी नड्डा ने बताई आपबीति
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…