होम / पटना के घाट में लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़

पटना के घाट में लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़

• LAST UPDATED : May 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: इन दिनों बिहार में कई जगहों पर भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। आज यानी शुक्रवार को पटना के बांस घाट में भीषण आग लग गई, कई घर आग के चपेट में आकर राख हो गए। राजधानी में लगी इस भीषण आग में कई झोपड़ियां झुलस गई, आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके स्थल पर फायर ब्रिगेड के टीम पहुंची और आग बुझाने की पूरी कोशिश में जुट गई। दर्जन भर से ज़्यादा दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद थी। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के फैलते ही लोग अपनी झोपड़ियों से तुरंत बाहर निकल आए थे, किसी की भी जान को कोई हानि नहीं पहुंची है। कुछ लोगों को बस थोड़ी चोट आई है।

घटना स्थल पर लगातार काम में लगी है रेस्क्यू टीम

मृत्युंजय कुमार जो की अग्निशमन के डीआईजी है, बताया की आग लगने का एक मुख्य कारण भीषण गर्मी भी है जिस कारण गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। हमलोग पूरी तरह से सतर्क है और आगे ऐसी घटनाओं से बचने की पूरी कोशिश है। लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का अभियान जारी कर दिया गया है। पूरी तरह से घटना स्थल पर काबू पाने के बाद ही कारवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। रेस्क्यू टीम लगातार काम में लगी है और एंबुलेंस भी बुलवाया गया है।

By- Anjali Singh

Read More:

 

प्रशासन हुई अलर्ट

राजधानी के एसपी राजीव मिश्रा ने बताया की कई आग लगने के मामले सामने आ रही है और आज बांस घाट पर आग लग गई, काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। पर आगे ऐसे घटाओं से सतर्क रह कर रहना होगा, लोगों को गर्मियों में किस तरीके से घर के उपकरणों को रखना चाहिए ये बताना बहुत ज़रूरी हो गया है क्योंकि अधिक मामले का मुख्य कारण यह गर्मी का मौसम ही है। आगे और ऐसी दुर्घटना ना हो इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox