India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मौसम विभाग में एक अलार्म जारी किया है, 19 जिलों को तेज बारिश के लिए चेतावनी दी गई है। बिहार में इन दोनों बहती लू ने सभी का जीना मुश्किल कर दिया है। इतनी भीषण गर्मी में इंसान का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है पर मौसम विभाग के इस खबर से थोड़ी राहत लोगों को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ वज्रपात से बच के रहने की चेतावनी भी दी गई है। पिछले बार वज्रपात के वजह से कई जगह लोगों की जानें गई थी। मौसम के इस परिवर्तन से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक कम से कम 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज रफ्तार में हवा बहेगी। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा की पहल बंगाल की खाड़ी की तरफ से हो रही है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों को अलर्ट जारी किया है, वह कुछ इस प्रकार है- शेखपुरा, बांका, सहरसा, कैमूर, नवादा, गया, कटिहार, भागलपुर,पटना, पूर्णिया, मधेपुरा, बक्सर, सारण, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, भोजपुर, नालंदा और औरंगाबाद। इन सभी जिलों में मौसम विभाग में तेज बारिश के आसार जाताए है। लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी भी दी है। लोगों से मौसम विभाग की अपील है की जरूरत ना पड़ने पर घर से बाहर न निकले और बारिश के दौरान खेतों में ना रहे। यदि आप घर से बाहर है और मौसम खराब हो जाता है तो किसी पक्के स्थान में छिपने की कोशिश करें और किसी भी पेड़ के नीचे बिल्कुल खड़े न हो। यह बारिश और वज्रापात खासकर उत्तरी दिशा के इलाकों में होने की संभावना है पर उत्तर में हुए भारी बारिश का असर दक्षिण बिहार में भी देखा जा सकता है।
Read More: