India News (इंडिया न्यूज़) Bihar weather: बिहार में बदलते मौसम के अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में उमस काफी बढ़ती नजर आ रही है या तो आधे दिन बारिश के बाद बाकी समय बूंदाबांदी हो रही है। कुछ इलाकों में मानसून का भारी असर देखा गया है जहां पर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी हालत आने को है। बिहार के मौसम विभाग का इन स्थितियों को देखते हुए कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार के 11 जिलों में आंधी और तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है। बीते दिनों के मुताबिक 10 दिन के अंदर ही बिहार में मानसून काफी एक्टिव होता नजर आया है। जुलाई के पहले हफ्ते में झमाझम बारिश की संभावना देखी जी है।
Read More: Exam Scam: मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का एक और कारनामा आया सामने, जानें यहां
आपको बता दे की जिला सीवान,पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सारण, गोपालगंज, भभुआ, अरवल, रोहतास, और औरंगाबाद में बारिश केवल बूंदाबांदी के रूप में हो रही है इन इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना पहले ही जताई गई थी पर आने वाले दिनों में तेज बिजली और बारिश अन्य जिलों में देखी जा सकती है। लोगों से मौसम विभाग में अपील की है कि खराब मौसम में बेवजह घर से बाहर न निकले। जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य में ऑरेंज एवं दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।