India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मौसम विभाग में भारी बारिश और तेज वज्रपात की कड़ी चेतावनी दी है। खासकर वज्राबाद को लेकर मौसम विभाग में कई जिलों में निवासियों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने कुछ जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। बिहार में भीषण गर्मी के बाद एकदम से ही मौसम ने करवट बदली है। बारिश के चेतावनी मौसम विभाग लगातार लोगों तक पहुंच रही है और साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह भी दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 मई को लगभग राज्य के हर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। सतर्क रहकर रहने की सलाह लोगों को दी गई है बीते दिन वज्रपात के कारण कुछ लोगों की मौत तक हो गई है। इसलिए इस मुद्दे को गंभीर रूप से लेते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह जितना हो सके घर के अंदर रहे।
Read More:
बारिश और वज्राबाद के साथ-साथ विभाग ने तेज़ हवा की भी चेतावनी दी है। उनके अनुमान के हिसाब से हवाएं तेज रफ्तार से चलेंगी, करीबन 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से। दक्षिण पश्चिम में लाखों को छोड़कर आने जिलों में हल्की बारिश और बद्रीनाथ की चेतावनी मिली है। यह तेज हवा का रुख बंगाल की तरफ से मुड़कर बिहार में प्रवेश कर रहा है। जिसकी वजह से जिलों में भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगे जानकारी देते हुए इस बात को सामने रखा की प्री मानसून के दौरान बादल का निर्माण होता है पर यह बादल किन इलाकों में जाकर बरसेंगे इसका अनुमान लगाना मुश्किल होता है ऐसे में उचित यही रहेगा कि हर जिलों को इस बात की चेतावनी दी जाए कि वह अलर्ट रहे।
By- Anjali Singh
Read More: