होम / Mid Day Meal: खाने में मिली छिपकली, मिड डे मील की ऐसी दशा 14 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

Mid Day Meal: खाने में मिली छिपकली, मिड डे मील की ऐसी दशा 14 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

• LAST UPDATED : July 19, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Mid Day Meal: नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को मिड डे मील खाने से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। भोजन में छिपकली गिर जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल सभी बच्चों को रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

यह है पूरा मामला

यह घटना तब हुई जब बच्चों को पढ़ाई के बाद भोजन दिया गया । जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली नजर आई। इसके बाद बच्चों ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी, जिससे गुस्साए परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गए और रसोईया समेत अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 112 पर सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बदलेगा बिहार का मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी की समस्या हो गई थी । हालांकि, सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज चल रहा है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। बच्चों का कहना है कि खाना बनाते समय रसोईया ने ध्यान नहीं दिया और खाना परोस दिया।

पुलिस ने बताया

रहुई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारी पहुंचे थे। जांच में पाया गया कि खाना बनाकर रखने के दौरान छिपकली गिर गई थी। वर्तमान में बच्चों का इलाज चल रहा है और वे सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Government: अस्पताल की बदहाली से मरीज परेशान, गर्मी में पंखा भी बेकार

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox