India News ( इंडिया न्यूज ) Mohan Bhagwat: आगामी लोकसभा इलेक्शन को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आयोग की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल का भी कार्यक्रर्म जोर-शोर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली है। आज यानी 29 फरवरी को आरएसएस के चीफ मोहन भागवत भी पटना पहुंच रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रांत से मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत 29 फरवरी से तीन मार्च तक पटना में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत अपने प्रवास के क्रम में चार दिन तक रह सकते हैं। बता दें कि यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी साल की समीक्षा के लिए है।
बता दें कि आरएसएस की स्थापना नागपुर में 1982 को विजयदशमी के दिन की गई थी। वहीं आने वाले साल में संघ के स्थापना का शताब्दी वर्ष है। जिसमें संघ का टारगेट है कि शताब्दी वर्ष तक संघ की शाखा हर एक खंडे में प्रारंभ हो। इसी को लेकर मोहन भागवत का प्रवास हो रहा है।
Also Read: Bihar Politics: बिहार से बड़ी खबर, कांग्रेस के कुछ विधायक बदल सकते हैं पाला