होम / Muharram: दो ताजिया जुलूस के बीच झड़प, छह लोग घायल मौके पर पुलिस तैनात

Muharram: दो ताजिया जुलूस के बीच झड़प, छह लोग घायल मौके पर पुलिस तैनात

• LAST UPDATED : July 17, 2024

India News Bihar(इंडिया न्यूज), Muharram: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल भैरोपुर गांव में ताजिया जुलूस के दौरान हुए विवाद ने इलाके में हंगामा मचा दिया। दो अलग-अलग अखाड़ों के ताजिया जुलूस के दौरान आपसी रंजिश के कारण झड़प हो गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

यह है पूरा मामला

इस हिंसा में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapsed: एक और पुल हुआ ध्वस्त, परमान नदी के तेज बहाव में बहा पुल

पुलिस के समझाने के बाद भी जब लोग शांत नहीं हुए, तो उन्हें बलपूर्वक खदेड़ दिया गया। इलाके में तनाव बढ़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। माइल अखाड़ा का ताजिया जुलूस जब वापस लौट रहा था, तब भैरोपुर का अखाड़ा ताजिया जुलूस लेकर माइल अखाड़ा के सीमा पार कर गया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।

पुलिस ने बताया

इस घटना का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि इस घटना के पीछे आपसी रंजिश है और मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया है। पुलिस अब घटना की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

पुलिस की मौके की कार्रवाई ने एक बड़े संकट को टाल दिया है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए समुदायों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

ये भी पढ़ें: Disabled children: दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार की नई पहल, अब पढाई के लिए नहीं जाना होगा स्कूल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox