India News (इंडिया न्यूज़), Bihar:बिहार में होने वाले विधानसभा को लेकर VIP के मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया यानी फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बात की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए अपना आभार प्रकट किया। अपनी लाइव पर मुकेश सैनी ने आगे कहा कि उम्मीद था कि इस बार इंडिया गठबंधन इस बात पर इनाम नहीं मिलेगा और वही हुआ। लेकिन एक बात अच्छी हुई कि पिछले बार के मुकाबले इस बार सीटों और मतों में बढ़त देखी गई। अपनी मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे मुकेश सहनी ने कहा कि इसमें निराशा वाली कोई बात नहीं है। हमने काफी संघर्ष किया है और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।
Read More: 15 महीने पहले हुए वारदात पर फिर से पक्षों के बीच बढ़ा तनाव, चलाई गोलियां
आगे मुकेश ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के ऊपर भी चर्चा करते हुए कहा कि वैसे देखा जाए तो विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाला है पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव इसी साल करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए हमें पूरे ध्यान के साथ पंचायत और बूथ तक अपनी पार्टी को मजबूत बनाना हैं। मुकेश ने कहा कि हमने हमेशा से संघर्ष किया है और उसी का हमें यह फल मिला है की आज एनडीए 400 की प्राप्ति नहीं कर सका, नहीं तो सरकार का बदलना इस बार तय था। हमारी जीत इसी में है। आखरी में मुकेश ने कहा कि आने वाले सभा के लिए जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी।
Read More: Bihar Weather: तापमान में हुई बढ़त, 45 डिग्री पर वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी