होम / मोदी पर कसे ताने मुकेश सहनी ने, कहा सरकार को बदलने का है यह समय

मोदी पर कसे ताने मुकेश सहनी ने, कहा सरकार को बदलने का है यह समय

• LAST UPDATED : May 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए मुकेश सहनी सभा में उतरे। सहनी ने कहा कि यह चुनाव का लक्ष्य सही सरकार को लाना है और इस समय सरकार का बदलना ही सही सरकार का आना होगा। भाजपा सिर्फ गरीबों की हक की बात करना जानता है उसे पर अमल करना नहीं। युवाओं, किसानों और गरीबों की हक की बात करने और उनके लिए सुविधाओं को आरंभ करने में बहुत अंतर है। वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी ने आए दिन होने वाले सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर उंगली उठाई है। दरभंगा में गुरुवार को आयोजित किए गए सभा में मुकेश सैनी ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है और कहा कि गरीब की हक के बाद करने और उनके हित के बारे में फैसला लेने में काफी अंदर है। उनका यह भी कहना है कि भाजपा के लिए चुनाव बस एक मोहर है सत्ते में आने के लिए। अगर यूं ही सरकार चलती रहे तो हमारा लोकतंत्र और संविधान दोनों ही खतरे में पड़ जाएगा। और इसे बचाना हमारा धर्म है इसीलिए हमें भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने हिसाब सीधे शब्दों में भाजपा को सत्ते से हटाने की बात कही है उनका यह भी कहना है कि जो इंसान गरीबों की हालत नहीं समझ सकता, किसानों का सम्मान नहीं कर सकता उसे सरकार चलाने का कोई हक नहीं है। उसने कहीं भी कहना है कि 2014 से सिर्फ लोगों को सपना दिखाया जा रहा है उनके लिए किसी भी सुविधा को सही ढंग से लागू नहीं किया गया है हर साल करोड़ों लोगों को नौकरी किसने की आय को दुगनी गरीबों के खातों में पैसों का आना इन सब झूठे वादों के सहारे भाजपा सत्ते में लहराते आए हैं। पर एक भी काम नहीं किया है साथ ही भरी सभा में सहनी ने लोगों से यह भी पूछा की क्या किसी के खाते में 15 लख रुपए आए ?

Read More:

मोदी पर निरंतर सहनी का वार

सैनी ने इस चुनाव को एक मौके के रूप में रखकर लोगों के सामने एक उदाहरण रखा है कि अपने मतदान का सही प्रयोग करके सही सरकार को लाने की कोशिश करें। क्योंकि यह वक्त अब सरकार के बदले जाने का है। ऐसी सरकार को सत्ते में लाना सही होगा जो गरीबों की हक के लिए सोचे, किसानो की आमदनी के बारे में सोचे, घर-घर नौकरी हो इस बात का ध्यान रखें। लोगों को समझाते हुए सभा में ऐसे ही नहीं भी बोला कि आप लोग संकल्प ले लीजिए कि इस बार चुनाव का सही उपयोग होगा और सत्य में एक सही सरकार आएगी

By- Anjali Singh

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox