होम / Murder In Arrah: दहेज के लिए बहू की हत्या, परिवार वालों पर लगा आरोप, जानें कहां का है मामला

Murder In Arrah: दहेज के लिए बहू की हत्या, परिवार वालों पर लगा आरोप, जानें कहां का है मामला

• LAST UPDATED : April 28, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Murder In Arrah: बिहार के आरा जिले से दहेज को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार 27 अप्रैल को एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। ये पूरी घटना सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहां लेवाड़ गांव का बताया जा रहा है। पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप ससुराल और पति पर लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक पीड़िता सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहां लेवाड़ गांव की रहने वाली थी। जिसका नाम सीता देवी है। मृतका के पिता ने मामले को लेकर बताया कि उन्होने अपनी 25 वर्षीय बेटी की शादी 21 जुलाई 2022 को मरहां लेवाड़ गांव निवासी राजकुमार तुरहा से की थी। उन्होंने बताया कि लेन-देन के बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। वहीं दहेज में कैश समेत अन्य सामान भी दिए गए थे।

पति ने की बाइक की मांग

पिता ने आगे बताया कि बेटी की शादी होने के बाद सबकुछ बिलकूल ठीक चल रहा था। लेकिन इसी दौरान बेटी के पति ( दामाद ) ने बाइक की मांग की। इनलोगों के द्वारा लगातार दबाव बनाया गया कि अपने पिता से मोटरसाइकिल मांगो। बेटी ने जानकारी दी कि ससुराल वाले बाइक मांग रहे हैं और नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। फिर हमलोगों ने कहा कि शादी के समय मोटरसाइकिल की कोई बात नहीं हुई थी, विवाह होने के बाद मैं बाइक नहीं दूंगा।

बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी जमीन पर

इसी बीच शनिवार सुबह बेटी ने परिजनों से बातचीत की। जब बाद में परिवार वालों की तरफ से फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। फिर गांव के ही एक पहचान वालों को फोन करके बेटी के घर का हालचाल जानने के लिए कहा। जब वह वहां गए तो उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों तो दी। सूचना मिलने पर जब परिवार वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उनकी बेटी मृत हालत में जमीन पर पड़ी थी और ससुराल वाले फरार थे।

Also Read: Bihar Politics: कांग्रेस पर बुरी तरह भड़के जीतन राम मांझी, कह दी बड़ी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox