India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुज्जफरपुर से एक अनोखी खबर सामने आई है, जिसमे एक एक्सीडेंट केस में युवक के पैर में अस्पताल वलों ने प्लास्टर की जगह गत्ता लगा दिए। SKMCH में एक्सीडेंट के बाद युवक को अस्पताल लेकर आया गया जहाँ उसे बताया गया की उसके पैर में फ्रैक्चर है जिसके बाद इलाज के नाम पर उसके पैर में प्लास्टर की जगह गत्ता लगा कर लिटा दिया। जानकारी के मुताबिक युवक का एक्सीडेंट बाइक पर घूमने से हुआ। बाइक हादसे में उसका एक पैर बुरी तरह से घायल हो गया। यह घटना 7 जून की बताई जा रही है। 4 दिनों तक युवक के पैर में गत्ता लगा हुआ था।
Read More: Bihar Health News: बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री का अस्पतालों को ये निर्देश
जब ये बात बहार आई और मिडिया तक पहुंची तो अस्पताल विभाग हरकत में आ गया और सतर्क हो गया। अस्पताल में जाँच पड़ताल का आदेश दिया गया है और साथ ही युवक का सही तरीके से इलाज करवाने का भी आदेश दिया गया। मरीज़ मुकेश ने भी अपने बयान में कहा की उसने भी इस बात का विरोध किया था की उसके पैर में गत्ता क्यों बंधा जा रहा है, पर किसी ने भी उसकी सुनी नहीं और इलाज वैसे ही जारी रखा। SKMCH डॉ विभा ने पूरी जानकारी देते हुए बताया की PHC से मुकेश को SKMCH में रेफेर किया गया था। उन्होंने आगे बताया की अब मुकेश का सही से इलाज शुरू कर दिया गया है। उनका कहना है जब मुकेश आया था तब से उसके पैर में गत्ता लगा हुआ था।
Read More: Gaya: उल्टी आने पर बस की खिड़की से बाहर निकला सिर, धड़ से हुआ अलग