India News ( इंडिया न्यूज) Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबाड़ी हुई है। जिसके बाद एक अपराधी घायल हो गया है। बता दें कि ये घटना दो दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट से जुड़ी है।
मुजऱफ्फरपुर जिले के शाइन गांव में सुबह 4 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। गोलीबाड़ी के दौरान एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका उलाज एसकेएमसीएच में किया जा रहा है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के साइन गांव में हुई है। जहां अपराधियों को खोजने गई पुलिस गाड़ी पर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस ने अपने जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को घायल कर दिया।
पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की। जिसमें एक कुख्यात घायल हो गया। फिलहाल पुलिस की तरफ से आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान शिनाख्त रंजन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी कई मामलो में वांछित था। बता दें कि दो दिन पहले हुए बैंक कांड में अपराधियों द्वारा वहां तैनात होमगार्ड के जवान को गोली मारी गई थी।
बता दें कि दो दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र में बैंक लूट की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस की राइफल को भी लूट लिया गया था। पुलिस के द्वारा अब इसे बरामद कर लिया गया है। वहीं बैंक लूट में शामिल अपराधियों की तलाश जारी है।